दिल्ली:- पुलिस के हत्थे चढ़े मिर्ची गैंग के 3 शातिर बदमाश, लूट की थी प्लानिंग

पुलिस के हत्थे चढ़े मिर्ची गैंग के 3 शातिर बदमाश, लूट की थी प्लानिंग

दिल्ली पुलिस ने आखिरकार मिर्ची गैंग के तीन शातिर बदमाशों को पकड़ ही लिया. इस गैंग के बदमाश बैंकों और बस स्टैंड के आसपास अपना शिकार तलाश करते हैं और मौका पाते ही उसकी आंखों में मिर्च झोंककर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं. ये सब सरेआम होता है. अब पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

मिर्ची गैंग ने दिल्ली पुलिस के नाक में दम कर रखा है. आए दिन ये दिल्ली में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. तभी से पुलिस इस गैंग के पीछे लगी है. इसी दौरान गैंग के तीन बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए. ये तीनों उस वक्त धरे गए, जब ये किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे.

पुलिस के मुताबिक कमला मार्केट इलाके में हर वक्त काफी भीड़ रहती है. इन तीनों बदमाशों ने वहां दोपहर के दो बजे लूट की प्लानिंग कर डाली. दो बदमाश एक शिकार के पीछे हो लिए. उसी वक्त दो पुलिस वाले वहां गश्त पर थे. उन दोनों की नजर जब बदमाशों पर पड़ी तो उन्हें शक हुआ.

इसके बाद पुलिस वाले बदमाशों का पीछा करने लगे. खुद के पीछे पुलिस आती देख बदमाश घबरा गए और भागने लगे. लेकिन पहले से ही तैयार पुलिस वालों ने दौड़कर दोनों बदमाशों को दबोच लिया. पुलिस ने मौके पर ही जब चेकिंग की तो उनके पास मिर्ची पाउडर, चाकू और मोबाइल फोन मिले.

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपने कई गुनाह पुलिस के सामने कबूल कर लिए. दोनों ने पुलिस को बताया कि उनके गैंग का सरगना सन्नी नाम का एक शख्स है, जो वहीं उनका इंतजार कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने सन्नी को भी गिरफ्तार कर लिया.

सन्नी ने बताया कि वो बसों में पिक पॉकेटिंग से लेकर लूटपाट की कई वारदातों में शामिल रहा है. बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें मंहगे फोन रखने और मंहगे होटलों में खाने और पीने का शौक है. जिसके लिए वे सभी लूटपाट करते थे.

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R