आगरा खेरागढ़ ब्रेकिंग। थाना सैंया क्षेत्र में ईख के खेत में लगी आग।
आगरा खेरागढ़ ब्रेकिंग।
थाना सैंया क्षेत्र में ईख के खेत में लगी आग।
आग लगने से किसान की छः बीघा की फसल जली।
फसल जलने से किसान को हुआ भारी नुकसान।
सूचना पर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाढ़ी मौके पर पहुंची।
फायर ब्रिगेड ने पहुंच आग पर बढ़ी मुश्किल से काबू पाया।
थाना सैंया क्षेत्र के तेहरा चौकी का है मामला।
पीड़ित किसान रनवीर सिंह पुत्र श्रीकिशन के खेत में लगी थी आग।