*बदमाशों ने पनकी चौकी इंचार्ज पर किया हमला*

*कानपुर:*योगी जी का भरे मंच से कहना था गुंडों और बदमाशों शहर छोड़कर भाग जाओ परंतु योगी जी की सरकार बनते ही मानो गुंडों में और शक्ति और साहस आ गया कानपुर में बदमाशों के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं जहां सभी बदमाश चुनाव के समय शांत रहते हैं पर कानपुर में बदमाशों ने हुड़दंग ही काट डाली नगर निकाय चुनाव से चंद दिनों पहले नए एसएसपी की तैनाती की गई थी परंतु मानो बदमाशों ने नए SSP को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहे हैं। कानपुर में नए SSP की तैनाती के बाद लगभग आधा दर्जन हत्याएं हो चुकी हैं उनमें से एक बिल्हौर के पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या का अभी सभी पत्रकार संगठन व पत्रकार भाई विरोध प्रदर्शन कर ही रहे हैं कि बेखौफ बदमाशों की एक नई करतूत सामने आई बदमाश में ना ही पत्रकारों का डर है और ना ही पुलिस प्रशासन का बदमाशों का कहना है प्रशासन हमारी जेब में है हम जो चाहेंगे वो करेंगे पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों का पता पुलिस प्रशासन अभी तक नहीं लगा पाई है और कल रात करीब 2:00 बजे अज्ञात बदमाशों ने गश्त के दौरान पनकी थाना क्षेत्र में पनकी मंदिर चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह के ऊपर फायर झोंक दिया हालांकि अनुराग सिंह को ज्यादा चोट नहीं आई। परंतु बात यह है कहां गए बीजेपी के दावे आज जब प्रदेश में पुलिस और पत्रकार ही सुरक्षित नहीं है तो इस प्रदेश में आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R