थाना मलपुरा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान करीब 26 लाख रुपये की शराब बरामद
थाना मलपुरा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता चेकिंग के दौरान करीब 26 लाख रुपये की शराब की बरामद
जैसा की आपको विदित है उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपूर्ण कराने को लेकर आगरा प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट है सीओ अछनेरा महेश कुमार एवं थाना मलपुरा पुलिस आए दिन अपने क्षेत्र में गस्त करते हुए नजर आती है
प्रशासन भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अलर्ट मोड है और वह पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की कोई भी असावधानी नहीं ना होने देना चाहते है
इसी कड़ी में आज थाना मलपुरा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है थाना मलपुरा पुलिस ने आगरा दक्षिणी बाइपास लालऊ पुल के पास से एक ट्रक UP 80 CT 5737 है इस नंबर की ट्रक से थाना मलपुरा पुलिस ने co अछनेरा महेश कुमार व थाना अध्यक्ष कुलदीप दीक्षित के नेतृत्व में करीब 26 लाख रुपए की 268 शराब की पेटी जिसमें करीब 2321 लीटर शराब आंकी गई है बरामद की है जिसे के डाक पार्सल के ट्रक से चोरी-छिपे इधर-उधर भेजा जा रहा था
उच्च अधिकारी एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता और सीओ अछनेरा के आदेश अनुसार थाना मलपुरा पुलिस लालऊ पुल पर चेकिंग अभियान चला रही थी सभी पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि डाक पार्सल के ट्रक में अवैध शराब चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही है
मलपुरा पुलिस ने मामले को तत्काल संज्ञान में लिया और ट्रक को जब्त कर लिया पुलिस ने एक व्यक्ति को भी सुभाष पुत्र राजवीर गांव जगदीशपुर थाना राई जनपद सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार किया
पूछताछ में ड्राइवर का कहना है कि वह अलग-अलग जिलों में शराब बेचता है वह बरहन से शराब बेचकर धनौली में शराब को देने जा रहा था तभी रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया पूरे मामले पर सीओ अछनेरा महेश कुमार का कहना है कि डाक पार्सल के ट्रक में अवैध शराब की खेप चुनाव प्रचार में इस्तेमाल होने के लिए जा रही थी लेकिन थाना मलपुरा पुलिस ने कुशलतापूर्वक अवैध शराब को पकड़ा है दोषी पर मुकदमा दर्ज कर कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है