आगरा पुलिस की हैवानियत एक बार फिर आई सामने,

आगरा पुलिस की हैवानियत एक बार फिर आई सामने,

झगड़े की सूचना पर पुलिस द्वारा चौकी पर पकड़ लाये गए युवक को दी गई यातनाये,

पूरा मामला थाना सदर की बुंदु कटरा चौकी का है जहाँ कल शाम एक परिवार के दो भाइयों में झगड़ा हो गया था जिसकी सूचना 112 पर की गई थी सूचना पर पहुची पुलिस एक भाई को उठा कर चौकी ले आई और चौकी पर युवक की बेहरहमी से पिटाई लगाई जिसे पीड़ित के शरीर पर कई जगह चोट आई है

पीड़ित बंटी पुत्र राम भरोसी निवासी रोहता वरपुर ने बताया कि कल शाम को मेरा झगड़ा मेरे बड़ेभाई मदन से हो गया था जिस पर चीता पुलिस पीड़ित को घर से उठा कर चौकी पर ले जाने के बाद पुलिस कर्मियों द्वारा उसकी बेदर्दी से पिटाई की गई युवक चिल्लाता रहा पर उसका दर्द पुलिस कर्मियों में अनदेखा कर दिया

अब देखना ये होगा कि योगी सरकार में इन निरंकुश, पुलिस की छवि को बदनाम करने बाले पुलिस कर्मियों पर क्या कार्यवाही की जाती है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R