आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण बेकाबू हो गया है।
आगरा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण बेकाबू हो गया है। इस साल पहली बार एक दिन में 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं। शनिवार को कोरोना के 102 नए मरीज दर्ज हुए। इससे सक्रिय मामलों की संख्या 625 पर पहुंच गई है। जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने कहा कि अगर नए मरीज कम नहीं हुए तो सख्त कदम उठाया जाएगा।
प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 6.56 लाख लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें 11353 संक्रमित पाए गए। कुल संक्रमितों में से 10548 मरीज ठीक हो गए हैं। 180 मरीजों की मौत हो चुकी है।शहर में 72 से अधिक इलाकों में नए मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने से स्वस्थ होने की दर घटकर 92.91 फीसदी रह गई है।
अप्रैल में ऐसे बढ़ा संक्रमण
एक अप्रैल- 15
दो अप्रैल- 49
तीन अप्रैल- 68
चार अप्रैल- 58
पांच अप्रैल- 72
छह अप्रैल- 82
सात अप्रैल- 73
आठ अप्रैल- 43
नौ अप्रैल- 67
10 अप्रैल- 102
अप्रैल में 16 चिकित्सक भी हुए संक्रमित
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में एक तरफ 16 चिकित्सक और 23 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, वहीं गंभीर मरीजों की संख्या डेढ़ गुना बढ़ गई है।