आगरा:-परिनिर्वाण दिवस पर डॉ अम्बेडकर को किया याद

परिनिर्वाण दिवस पर डॉ अम्बेडकर को किया याद
 आगरा, डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर बेर का नगला जगदीशपुरा स्थित उमरी पब्लिक स्कूल में एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ अम्बेडकर के आदर्शों और संकल्पों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रबंधक अज़हर उमरी और स्कूल के नन्हें बच्चों के द्वारा डॉ बी,आर , अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधक ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी हम लोग महापुरुषों के आदर्शों पर नही चल रहे हैं। डॉ अम्बेडकर ने अपना सम्पूर्ण जीवन  दलित उत्थान और उनके सुधार में लगा दिया था। लेकिन आज भी दलित समाज शिक्षा के रास्ते को छोड़कर अपना समय कुरितियों में बिता रहा है। प्रोग्राम में सुहैल उमरी,नेहा सविता,रेखा कुमारी, सपना,डॉली,सोनम,अंनु,रितु, किरन, किरन कुमारी, संगीता मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन दानिश उमरी ने किया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R