आगरा के थाना मलपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

आगरा के थाना मलपुरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता पंचायत चुनाव के लिए 15 अप्रैल को आगरा में मतदान होना है उससे ठीक पहले मंगलवार को आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र में वोटरों को लुभाने के लिए देसी शराब का जखीरा पकड़ा गया है अभय पुरा मोड पर पुलिस द्वारा एक टेम्पू को रुकवाया गया जिसमें चेकिंग हुई तो देशी शराब की 40 पेटियां 1780 पुब्बे बरामद कर लिए दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है आखिर यह कहां और किस ग्राम पंचायत में जा रहे थे इसके लिए अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है और गिरफ्तार किया गया कीमती लगभग 2 लाख की शराब

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R