आगरा ब्रेकिंग़ आगरा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बढ़ते आंकड़े बेहद डरावने
आगरा ब्रेकिंग़
आगरा में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बढ़ते आंकड़े बेहद डरावने
ताजनगरी आगरा में कोविड के बढ़ते नंबरों से स्वास्थ्य एवं प्रशासन में मचा हड़कंप ।।
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद वैश्विक महामारी के मामले नहीं थम रहे ।।
आगरा में आज कोरोना संक्रमण के 295 नए मामले सामने आए
आगरा में कोरोना से मौतों की संख्या हुई 183
आगरा में एक्टिव केसों की संख्या हुई 1290
आगरा में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12336
आगरा में ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 10863
शहर में अब तक 674346 लोगों के सैम्पल लिये गए
ठीक होने वाले लोगों की संख्या का प्रतिशत 88.06%
आगरा प्रशासन की अपील सरकार की गाइड लाइन का करें पालन
मास्क लगाकर घर से निकलें, साथ ही सोसल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान