पीपीएफ कमिश्नर आर के पाल और उषा पाल को पर्यावरण जनक सम्मान से किया सम्मानित

पीपीएफ कमिश्नर आर के पाल और उषा पाल को पर्यावरण जनक सम्मान से किया सम्मानित

आगरा। सामाजिक संस्था चिराग युथ फाउंडेशन द्वारा शहर में पर्यावरण सेनानियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत निधिकुंज निवासी पीपीएफ कमिश्नर आर.के पाल और उषा पाल जी को उनके निवास पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें आर.के.पाल और उषा पाल को पर्यावरण जनक सम्मान से सम्मानित किया गया । पाल दम्पति ने अपने निवास और निधिकुंज में विभिन्न प्रकार के पौधे गुलाब,मनी प्लांट और भी विभिन्न प्रकार के पौधे को बगीचे में लगाया हुआ है और पूरे निधिकुंज में हरियाली करके बहुत ही सुंदर बगीचा तैयार किया हुआ है जिसका संरक्षण पाल दम्पति दोनों मिलकर करते हैं । श्रीमती उषा पाल जी शहरवासियों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते आ रही है जिससे लोगों में पौधरोपण के प्रति जागरूकता आये और वह पौधे लगाए और उनका संरक्षण करे । आज चिराग फाउंडेशन के साथ देशज फाउंडेशन कानपुर ने सयुंक्त रूप से लोगों को देसी बीज एकत्रित और उनके इस्तेमाल करने के लिए एक किट वितरण भी की । इस मौके पर अध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी,संस्था महामंत्री रोहित वडेरा, पर्यावरणविद चन्द्रशेखर शर्मा, जॉइंट कमिश्नर के.एन पाल, अनुराधा पाल, विनोद शर्मा,अनुराधा शर्मा,सुधीर शर्मा,वन्दना सिंह, मुख्य तौर पर मौजूद रहे ।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R