नई दिल्ली:- अय्यर पर बोलीं शीला दीक्षित- राहुल-कांग्रेस को और कमजोर करने की कोशिश कर रहे नेता
अय्यर पर बोलीं शीला दीक्षित- राहुल-कांग्रेस को और कमजोर करने की कोशिश कर रहे नेता
गुजरात विधानसभा चुनाव थमने के ठीक पहले कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की विवादित टिप्पणी ने बवाल मचा दिया. साल 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मोदी को चायवाला कहने वाले मणिशंकर ने इस बार गुजरात चुनाव के लिए मतदान से ठीक पहले पीएम के लिए नीच शब्द का इस्तेमाल किया है. हालांकि अय्यर के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस बैकफुट पर है.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने यहां तक कह दिया कि कुछ नेता राहुल गांधी व कांग्रेस को और कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं कुछ कांग्रेसी नेताओं द्वारा राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को और कमजोर करने की कोशिश की कड़ी निंदा करती हूं. अगर ये नेता सच में कांग्रेस की विचारधारा पर यकीन करते हैं, तो इनको शब्दों के चयन को लेकर बेहद सतर्क रहना चाहिए.” उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने अध्यक्ष को मजबूत करने की जरूरत है.
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नौ दिसंबर को मतदान होने वाले हैं. इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी की किस्मत का फैसला होना है. बृहस्पतिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर भी थम चुका है.
पहले अय्यर ने क्या कहा
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी पर बेहद विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, ”ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है.”
विवाद बढ़ने पर फिर अय्यर ने क्या दी सफाई
जब अय्यर से सवाल किया गया कि राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि आप पीएम पर की गई विवादित टिप्पणी के लिए माफी मांगेंगे, तो उन्होंने कहा कि ”हां मैंने नीच शब्द इस्तेमाल किया. मैं हिंदी भाषी नहीं हूं और अंग्रेजी से ट्रांसलेट करता हूं. मेरी हिंदी बेहद कमजोर है. मेरे दिमाग में अंग्रेजी थी और मैंने Low शब्द का हिंदी में अनुवाद करके ‘नीच’ कह दिया. अगर इसका कोई और अर्थ निकलता हो, तो माफी चाहूंगा.” उन्होंने कहा, ”पीएम को नीच कहने का मेरा कोई इरादा नहीं था. पीएम हमारे नेता के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. मैं कांग्रेस का औपचारिक नेता भी नहीं हूं.”
पीएम मोदी ने किया पलटवार
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की आपत्तिजनक टिप्पणी पर पीएम मोदी ने भी पलटवार की. गुजरात में एक जनसभा में मोदी ने जनता से कहा, ‘आपने मुझे प्रधानमंत्री के तौर पर देखा है. आपने कभी ऐसा देखा है कि मैंने कभी कोई नीच काम किया है. कांग्रेस के लोगों आप मानसिक संतुलन गंवा चुके हैं. मुझे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता इस देश के ग़रीबों के साथ बैठने में. मुझे गर्व है कि भले ही मैं नीच जाति का हूं, लेकिन उच्च काम करना मेरे संस्कार है.’
लालू ने बोले- मणिशंकर दिमागी रूप से ठीक नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच कहने वाले कांग्रेस मणिशंकर अय्यर की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी निंदा की है. उन्होंने कहा कि मणिशंकर दिमागी रूप से ठीक नहीं हैं.
अय्यर के बयान पर बोले राहुल- बीजेपी और पीएम भी कम नहीं
मणिशंकर अय्यर के विवादित बयान पर कांग्रेस राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और पीएम भी कम नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ”बीजेपी और पीएम लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलने के लिए गंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. कांग्रेस का एक अलग कल्चर और विरासत है. मैं मणिशंकर अय्यर द्वारा पीएम के लिए इस्तेमाल की गई भाषा का समर्थन नहीं करता हूं. कांग्रेस और मैं उम्मीद करते हैं कि अय्यर ने जो कहा है, वो उसके लिए माफी मांगेंगे.