आगरा ब्रेकिंग- चांदी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार एक फरार
आगरा ब्रेकिंग- चांदी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा दो गिरफ्तार एक फरार
आगरा पुलिस ने किया सदर बाज़ार में हुई चोरी का खुलासा ।।
बीते दिनों सदर में ज्वेलर्स के यहाँ हुई थी लगभग 35 लाख की चोरी ।।
थाना सदर पुलिस ने दो अभियुक्तों को दबोचा ।।
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर चुंगी में 16/04/2020 को ज्वेलर्स के यहाँ हुई चोरी थी ।।
पुलिस ने अभियुक्तों से 29/30 किलो चाँदी की बरामद ।।
23.30 किलो बरामद की गई है।।
सर्विलांस टीम और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से दो दिन में किया खुलासा ।।
शफीक/ असलम /अकरम तीन लोगों ने घटना को दिया था अंजाम ।।
असलम और अकरम को पुलिस ने दबोचा , मुख्य आरोपी शफीक अभी भी फरार ।।
तीनों अभियुक्तों द्वारा रैकी कर चोरी की घटना को दिया अंजाम ।।