बिजनौर बिजली दरों को लेकर सपा का प्रदर्शन ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv बिजनौर-मौहम्मद इमरान / बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के विरोध में बिजनौर के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदेश सरकार के खिलाफ ज़िला कलेक्टरेट में धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली दरोंं मेंं बढ़ोतरी कर गरीबों की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बिजली दों में बढ़ोतरी के फरमान का पुरजोर विरोध किया जाएगा। साथ ही इसे वापस कराया जाएगा। भाजपा की सरकार गरीब विरोधी है। कहा कि केवल पूंजीपतियों को ही फायदा कराने के लिए भाजपा की सरकार जनता के हितों को दरकिनार कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा पतन की ओर बढ़ रही है। उन्होंंने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए जनता को जितना फायदा हुआ, उतना फायदा अन्य पार्टियों की सरकारों में जनता को नहीं हुआ। उन्होंने कि छह महीने के कार्य्रकाल में ही जनता भाजपा सरकार से ऊब गई है।

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R