आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ बिजली का तार टूट कर पिता पुत्री के ऊपर गिरा दोनों की मौत

आगरा ब्रेकिंग न्यूज़ बिजली का तार टूट कर पिता पुत्री के ऊपर गिरा दोनों की मौत थाना फतेहाबाद के गांव सलेमपुर धनकर में खेत पर कटीले तार लगा रहे पिता पुत्री के ऊपर बिजली का तार टूट कर गिर गया तार टूटने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई परिवार में कोहराम मचा हुआ है काफी समय से जर्जर तार खेतों के ऊपर से जा रहे थे कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी और बड़ा हादसा हो गया आखिरकार इस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R