आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,थाना जगदीशपुर क्षेत्र के अवधपुरी चौकी के अंतर्गत 56/5A लीला बाग कॉलोनी कलवारी के रहने वाले संजय के मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना |
आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,थाना जगदीशपुर क्षेत्र के अवधपुरी चौकी के अंतर्गत 56/5A लीला बाग कॉलोनी कलवारी के रहने वाले संजय के मकान को चोरों ने बनाया अपना निशाना |
चोरों ने आपदा काल में रात्रि कर्फ्यू के दौरान घर में चोरी करके पुलिस को दी खुली चुनौती |
संजय के मुताबिक उनके घर से तीन लाख का सोना और डेढ़ लाख कैश चुरा ले गए चोर |
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने जब गेट खुला देखा तो तुरंत संजय को दी चोरी की सूचना |
रात्रि कर्फ्यू के दौरान पुलिस की इतनी सतर्कता के बाद भी आखिर चोरों के हौसले कैसे हुए इतने बुलंद |
पीड़ित परिवार अपनी दादी के निधन की खबर सुनकर अपने दूसरे मकान दयालबाग गए हुए थे |
इसी मौके का फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम |
मौके पर पहुंची पुलिस जुटी चोरी की जांच पड़ताल में |