आगरा बिजली महंगाई को लेकर सपा का धरना आगरा पूरे यूपी में आज सपा द्वारा जिले स्तर पर बिजली की दरो के विरोध को लेकर धरना प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। सपाइयों का कहना है महंगाई की बढ़ती दरों को लेकर आप जनता परेशान हैं लेकिन सरकार आंखें बंद कर बिजली की दरें बढ़ाती जा रही है धरना प्रदर्शन में हजारों समाजवादी मौजूद रहे जिसमें जिलाध्यक्ष रामसहाय यादवपूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा श्रीमती राजाबेटी बघेल ब्लॉक प्रमुख एत्मादपुर, राकेश बघेल एत्मादपुर चैयरमैन, हजारीलाल यादव,शिवराम यादव, बौबी यादव, प्रो. राजीव यादव, सुनील प्रजापति, साहिद खान, सत्यदेव यादव,दीपक यादव, राकेश बघेल, सफी मोहम्मद, चमन भाई, रफ़ीक भाई सहित अनेक समाजबादी लोंगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R