सेवामार्ग* – की बड़ी पहल
*सेवामार्ग* – की बड़ी पहल
साथियों
कोरोना की इस दूसरी लहर में *सेवामार्ग* द्वारा अन्य सुविधाओं के साथ एक और सुविधा आप सभी के लिए *ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर* के रूप में कुछ ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर के साथ आपकी सेवा में प्रस्तुत है
इस संबंध में जो नियमावली बनाई गई है वह इस प्रकार है इसके लिए किराए की व्यवस्था इस प्रकार रखी गई है।
पहले *10 दिन ₹200 रोज प्रतिदिन* के हिसाब से किराया लगेगा और यदि 10 दिन के बाद प्रार्थी को इसकी आवश्यकता रहेगी तो वह इसे पुनः प्रार्थना पत्र देगा ।
इसके लिए *₹5000 सिक्योरिटी* आपको प्रति मशीन जमा करनी होगी। सिक्योरिटी की राशि बाद में वापस कर दी जाएगी मशीन जमा कराने पर, यदि इस दौरान आपके द्वारा मशीन में कोई भी टूट-फूट होती है तो उसकी जिम्मेदारी आपकी होगी उसको सही कराने का जो भी लागत आएगी वह आप मशीन को लेने वाले को देनी होगी।
जिसको सुचारू रूप से चलाने के लिए कुछ नियमावली बनाई गई है जो निम्न प्रकार है
*कंसंट्रेटर या मशीन प्राप्त करने की नियमावली*
*1. कोविड की आपदा में मेडिकल संसाधनों की कमी को देखते हुये यह सुविधा सिर्फ उपल्ब्धता पर केवल पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर सेवार्थ उपलब्ध रहेगी!*
*2.यह सुविधा कोविड संक्रमित होम आइसोलेटेड*
*मरीजो के लिए है ! मरीज और तीमारदार की आधार कार्ड कापी,मरीज की कोविड रिपोर्ट, व आक्सीजन हेतु डाक्टर का पर्चा अनिवार्य है*
*समपर्क करे*
शिव चौहान
7017007872
*अमित जैन*
9837142205