आगरा गेहूं खरीद समिति पर हो रहा था भ्रष्टाचार
आगरा गेहूं खरीद समिति पर हो रहा था भ्रष्टाचार
1 किलो गेंहू ज्यादा लिया जा रहा था किसान से
शिकायत पर विधायक और तहसीलदार पहुंची
मौके पर
आगरा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार रोकने के लिए कितने भी कदम उठाए जाएं लेकिन भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा एक तरफ कोरोनावायरस के कारण किसान अधमरा है तो दूसरी तरफ किसान केंद्रों पर किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है गेहूं खरीद केंद्रों पर किसानों से अधिक तोल दी जा रही है आखिरकार ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा क्यों नहीं दर्ज होता और उन्हें जेल भेजना चाहिए तहसील एत्मादपुर अहारन के सहकारी समिति गेहू खरीद केंद्र पर घटतौली की शिकायत पर विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने मोके पर जाकर निरीक्षण किया और किसान बनबारी लाल शर्मा और गिर्राज पाण्डेय से 1kg प्रति कट्टा गेहू ज़्यादा लेने और arm, rm से वार्ता कर सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही के निर्देश दिये।साथ ही किसान से जो गेंहू ज्यादा लिए उसे वापस देने को कहा। तहसीलदार प्रीति जैन भी गेहूं खरीद केंद्र पर मौजूद थी ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजना चाहिए जो किसानों के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं यह कोई पहला मामला नहीं है जहां ऐसा मामला सामने आया है हर वर्ष इसी समिति पर किसानों के साथ धोखाधड़ी का मामला चलता है लेकिन कार्यवाही नहीं होती निरीक्षण के दौरान, लेखपाल मानवेन्द्र , सहकारी समिति के अध्यक्ष गगन सिसौदिया ,