आगरा आएंगे मंत्री नंदी स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयान विभाग मंत्री
आगरा आएंगे मंत्री नंदी स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयान विभाग मंत्री
प्रदेश सरकार के मंत्री, स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक उड्डयान विभाग नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी कल दिनांक 08 दिसम्बर 2017 को पूर्वान्ह् 11ः30 बजे राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा आगरा सिविल एयरपोर्ट पहुँचंेगे। मध्यान्ह् 12ः00 बजे आगरा एयरपोर्ट से जयपुर के लिए एलाइन्स एयर की प्रथम सेवा के उद्घाटन कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। तत्पश्चात मंत्री अपरान्ह् 1ः30 बजे आगरा सिविल एयरपोर्ट से राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।