कागारौल पुलिस की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कागारौल पुलिस की मिलीभगत से हो रहा अवैध खनन,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

संसू अकोला:कागारौल कस्बे में भू माफियाओं का दबदबा कायम है। जहां पर रात के अंधेरे में कई ट्रैक्टरों व ट्रालियों से मिट्टी का खनन कई दिनों से लगातार जारी है। रात भर जेसीबी की आवाजें और ट्रैक्टर ट्रॉली की आवाजें कस्बे के लोगों को सुनाई पड़ती हैं। जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष है। कागारौल कस्बे में अंधेरा होते ही जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ अवैध खनन शुरू हो जाता है।कस्बे के लोगों के अनुसार यह सारा कार्य कागारौल पुलिस की मिलीभगत में चल रहा है।जिसका 1 मिनट 27 सेकेंड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्राली मिट्टी ले जाते हुए दिखाई दे रहे है।और ट्राली को खाली कर वापिस आ रहे हैं।यह कार्य यहां रात के करीब 11 बजे से आरंभ होता है, जो सुबह चार बजे तक लगातार चलता रहता है।माफिया द्वारा कार्य के बदले पुलिस को मोटी रकम प्रदान की जाती है। जिसके कारण माफिया का मनोबल यहां सांतवे आसमान पर है।क्षेत्राधिकारी अछनेरा महेश कुमार का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R