ब्रेकिंग न्यूज….. *सराहनीय कार्य थाना जीआरपी अलीगढ़ का*
ब्रेकिंग न्यूज…..
*सराहनीय कार्य थाना जीआरपी अलीगढ़*
*कैफियत एक्सप्रेस में हुई चोरी की सूचना के 24 घण्टे के अंदर सफल अनावरण करते हुए चोरी गई शत-प्रतिशत ज्वैलरी सहित अभियुक्त गिरफ्तार जिसकी कुल अनुमानित कीमत 4,60,000/- रुपये है।*
श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की घटनाओं के खुलासे एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक / प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक आगरा/इटावा के पर्यवेक्षण में गठित 03 पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत एवं अथक प्रयासों से कैफियत एक्सप्रेस में हुई चोरी की घटना के 24 घण्टे के अन्दर घटना का प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी अलीगढ जं0 द्वारा सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर बब्लू सिंह उर्फ नवाव को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किये गये शत-प्रतिशत 4,60,000 (चार लाख साठ हजार रूपये) के जेवरात बरामद किये गये।
*घटना के त्वरित एवं सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक / प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा तीनों टीमों को उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रशस्ति-पत्र एवं नगद राशि से पुरुस्कृत किया जायेगा।*
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-नवाब उर्फ बब्लू सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र भीमसेन निवासी मान सिंह का नगला पंचमबिहार कोलोनी थाना गांधीपार्क जिला अलीगढ़
*बरामदगी*
(1) सोने की 06 अंगूठी लेडीज, मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(2) सोने की 04 अंगूठी जेन्टस, सं0 मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(3) सोने के 01 जोड़ी झुमके तीन तल्ले वाले सं0मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/411 IPC GRP अलीगढ़
(4) सोने के 01 जोड़ी झाले सं0 मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(5) सोने 01 जोड़ी (यू0वी0) बालियां सं0 मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(6) सोने की 01 जोड़ी लटकन बालियां सं0 मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(7) 01 मंगलसूत्र पीली धातु सं0 मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(8) चांदी के पाजेब से गलाई हुयी मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(9) एक मोबाइल फोन, सं0 मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
(10) वादी का सिम सं0 मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/ 411 IPC GRP अलीगढ़
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
श्रीमती वन्दना पत्नी रोहित कुमार नि0 RN7-C थाना सिटी सोनीपत हरियाणा दिनांक 09-05-21 को अपने परिवार के साथ जनपद जौनपुर से एक समारोह में सम्मिलित हो कर ट्रेन नं0 02225 कैफियत एक्स0 से पुरानी दिल्ली तक कोच सं0 एस-2 की बर्थ नं0 42 पर यात्रा कर रहे थे। इसी यात्रा के दौरान जब ट्रेन अलीगढ़ जं0 के आउटर सिंग्नल पर प्रातः 4.30 बजे खड़ी हुई तब यात्री वन्दना का जेवरात से भरा लेडीज पर्स अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाहर से खिड़की के अन्दर हाथ डालकर चोरी कर लिया गया जिसमें उपरोक्त बरामद किया गया सामान रखा हुआ था। घटना के पश्चात वादिया द्वारा जीआरपी सोनीपत पंहुच कर अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियोग पंजीकरण के पश्चात वादिया श्रीमती वन्दना एवं उनके परिवारीजनों द्वारा दिनांक 19-05-21 को जीआरपी अलीगढ़ को घटना के बारे में सूचना दी गई। घटना के सम्बन्ध में तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए त्वरित अनावरण हेतु सर्विलाँस टीम सहित 03 टीमों का गठन कर दिया गया। इसके पश्चात अनुभाग के सभी इस प्रकार चोरी/लूट करने वाले सभी शातिर अपराधियों की फोटो एल्बम /अपराधियों की डोजियर पीडिता को दिखायी गई। एल्बम/डोजियर दिखाने पर पीडिता द्वारा तीन शातिर अपराधियों सोनू, नीरज और बबलू पर संदेह जाहिर किया। गठित टीमों द्वारा इन तीनों की सर्विलांस व मुखविर की मदद से जाँच की तो अभियुक्त बब्लू उर्फ नवाब पुत्र भीमसेन नि0 डोरी नगर/नगला मान सिंह थाना गांधीपार्क जिला अलीगढ़ की लोकेशन घटना स्थल पर मिली। जिसके आधार पर शक यकीन में बदल गया। बबलू घटना कारित करने के तुरन्त बाद पलवल (हरियाणा) भाग गया। टैक्निकल सर्विलांस व मुखविर की मदद से दिनांक 20-05-21 को समय 21.30 बजे घर से पुनः दिल्ली-हरियाणा भागते समय बबलू को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन, 04 जेंट्स अंगूठी व निशादेही से अभियुक्त बब्लू के अपने घर से घटना में चोरी गयी समस्त ज्वैलरी बरामद की गई।
*पूछताछ विवरणः-*
अभियुक्त से कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि साहब मैं रात्रि के समय सुपरफास्ट/एक्सप्रेस रेलगाड़ियां जब आउटर पर धीमी गति मे होती हैं या रुक जाती हैं तब मैं कोच की खिड़की के अन्दर हाथ डाल कर यात्रियों के पर्स और मोबाइल फोन आदि चोरी कर लेता हूँ। ऐसा मैं कई वर्षों से करता आ रहा हूं। इससे पूर्व भी मैं चोरी/लूट एवं गैंगस्टर में कई बार जेल जा चुका हूँ। आगे पूछताछ में बबलू ने बताया कि पिछले दो साल से मै पलवल हरियाणा में रह कर मकानों में पुताई का काम कर रहा हूँ। मेरा परिवार डोरी नगर मान सिंह नगला अलीगढ़ में रहता है। मैं दो महीने में अपने परिवार से मिलने के लिए आता हूँ। दिनांक 05 मई को मैं पलवल से अपने पड़ोसी के यहां शादी में सम्मिलित होने के लिए अलीगढ़ आया था, जिसमें मेरे 7-8 हजार रूपये खर्च हो गये थे। पैसे के अभाव में मैं लालच में आकर दिनांक 09-05-21 को रेलवे लाइन के किनारे पला फाटक से पूर्व की ओर बसी हुई नई कोलोनी के पीछे छिप कर बैठ गया। जब समय लगभग 4.30 बजे कैफियत एक्स0 रुकी तो मैं कोच सं0 एस-2 की खिड़की पर उछल कर लटक गया और खिड़की के अन्दर हाथ डाल कर बर्थ पर रखा महिला का लेडीज पर्स निकाल कर भाग गया था। उस पर्स मैं जो सामान मिला था वह आपने आज मेरे पास बरामद कर लिया है।
*आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 102/14 धारा 395, 412 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
2. मु0अ0सं0 98/14 धारा 379 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
3. मु0अ0सं0 153/11 धारा 356/379 भादवि0 थाना जीआरपी अलीगढ जं0
4. मु0अ0सं0 154/11 धारा 401 भादवि0 थाना जीआरपी जीआपी अलीगढ़ जं0
5. मु0अ0सं0 156/11 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ़
6. मु0अ0सं0 222/11 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
7. मु0अ0सं0 82/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
8. मु0अ0सं0 226/18 धारा 356/379 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
9. मु0अ0सं0 233/18 धारा 399/402 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
10. मु0अ0सं0 234/18 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
11. मु0अ0सं0 238/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
12. मु0अ0सं0 302/18 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
13. मु0अ0सं0 22/21 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण-*
1- श्री यशपाल सिंह प्रभारी नि0 थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
2-व0उ0नि0 श्री अब्दुल मोइज खान थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
3-उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
4-हे0कां0 1625 राजेन्द्र कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
5-हे0कां0 50 अजय कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
6-हे0कां0 1423 मनीष कुमार थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
7-कां0 1042 मो0 असलम थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
8-कां0 82 अमित मोतला थाना जीआरपी अलीगढ़ जं0
9-हे0कां0 सुखवीर सिंह RPF काश्मीर वैली अवन्तीपोरा
10-कां0 श्रीपाल RPF सुनाम ऊधम सिंह वाला डिविजन अम्बाला