आगरा ब्रेकिंग *चोरो ने चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर कपड़े की दुकान से की लाखों चोरी*
आगरा ब्रेकिंग
*चोरो ने चौकी से महज पचास कदम की दूरी पर कपड़े की दुकान से की लाखों चोरी*
*मुस्तेद पुलिस की गाड़ी के सामने से चोरी की ठेल पर चोरी का माल ले भागे चोर*
*चोरी का माल ले जाते सीसीटीवी में कैद हुए चोर*
आगरा के थाना एत्माउद्दौला के रामबाग स्थित डिविजन चौकी से महज पचास कदम दूरी पर स्थित चौराहे के निकट ही रेडीमेड कपड़ो की लगातार कई दुकान है।जहा बीती करीब 3:30 बजे सीतानगर रामबाग निबासी रामदयाल की रेडीमेड की दुकान से चोरो ने दुकान के पीछे की टिन को हटा कर दुकान से लाखों रु के कपड़े पार कर दिये।
पुलिस ने चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो चोरो को चोरी की ठेल पर चोरी के कपड़े ले जाते हुए तस्वीरों में दिखाई दिए।
पीड़ित का कहना है कि करीब डेढ़ लाख रु के कपड़े चोरी हुए देखना यह है कि
पुलिस चोरो को कब तक पकड़ पाती है।