आगरा ब्रेकिंग थाना जगदीशपुरा मैं विवाहिता ने की आत्महत्या
आगरा ब्रेकिंग
थाना जगदीशपुरा मैं विवाहिता ने की आत्महत्या
अवधपुरी चौकी जवाहर नगर की घटना
मृतका के उसके देवर के संग के प्रेम संबंध
5 दिन पहले मृतका अपने देवर के साथ घर से हुई फरार
एंकर थाना जगदीशपुरा के जवाहर नगर में विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की
बी ओ थाना जगदीशपुरा के क्षेत्र अलबतिया रोड पर स्थित जवाहर नगर में मृतका नाजो उम्र 24 साल शादी को 6 वर्ष हुए थे और दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की थी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की लोहा मंडी सी ओ मैं फोर्स मौके पर मौजूद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जानकारी के मुताबिक मृतक नाजो पत्नी शाहरुख के बीच आपसी संबंध ठीक नहीं थे काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था मृतक नाजो की दादी सास ने बताया नाजो अपने देवर के साथ 5 दिन पहले घर से चली गई थी 2 दिन पहले लौट कर आई थी दादी सास ने बताया मैं घर पर नहीं थी अपने किसी रिश्तेदार के यहां थी जब सुबह मृतका का पति घर पर आया तो उसने नाचो को घर पर मृत अवस्था में पाया