एटा*नारी सुरक्षा चुप्पी तोड़ो, खुलके बोलो, न डरें, न सहें, हमसे कहें ।
*एटा*नारी सुरक्षा चुप्पी तोड़ो, खुलके बोलो, न डरें, न सहें, हमसे कहें ।
एटा । प्रदेश भर में प्रचलित नारी सुरक्षा सप्ताह के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा अखिलेश कुमार चौरसिया द्वारा जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज तथा सरस्वती विद्या मंदिर एटा में छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं सेल्फ डिफेंस के संबंध में जानकारी दी गई।आयोजन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रचलित *फीमेन पावर लाइन-1090*, *यूपी-100* एवं सोशल मीडिया के संबंध में अवगत कराते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार की स्थिति में किस तरह महिलाएं अपनी सुरक्षा हेतु 1090 आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। साथ ही छात्राओं को आगे बढ़कर *पावर एंजेल (शक्ति परी)* बनने की अपील की गई।
इस मौके पर उपस्थित छात्राओं को पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी वीमेन पावर लाइन 1090 से संबंधित *पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन* तथा पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश सुलखान सिंह का संदेश प्रसारित कर दिखाया गया। महिला थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीमती कंचन कटियार द्वारा छात्राओं को फीडबैक फॉर्म वितरित कर उनके फीडबैक लिये गये।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, प्रभारी यातायात आदि उपस्थित रहे।
*छेड़खानी, हिंसा से अगर हो परेशान*
*1090 रखेगा आपका मान*