अलीगढ़ थाना अध्यक्ष जीआरपी को किया गया निलंबित
अलीगढ़ थाना अध्यक्ष जीआरपी को किया गया निलंबित
मुकदमा लिखवाने वाले पीड़ित पर बना रहे थे मुकदमा वापस करने का दबाव
अलीगढ़ थाना GRP अलीगढ़ जंक्शन पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था। SHO थाना जीआरपी अलीगढ़ जंक्शन द्वारा उस मुकदमे का अनावरण ना करके, इनके द्वारा वादी पर मुकदमा वापस लेने हेतु दवाब बनाने का प्रयास किया जा रहा था। उनके इस कृत्य के लिए SHO जीआरपी अलीगढ़ यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी आगरा/इटावा श्रश् हरीश चंद्र को सौंपी गई है।