डॉक्टर के घर में पड़ी डकैती का किया खुलासा 7 बदमाश गिरफ्तार एक फरार
डॉक्टर के घर में पड़ी डकैती का किया खुलासा
7 बदमाश गिरफ्तार एक फरार
5 लाख 75 हजार नगदी जेवरात हथियार बरामद
आगरा थाना सिकंदरा के केके नगर मैं 24 तारीख को डॉक्टर रजनी कांत शर्मा के घर में पड़ी डकैती का पुलिस ने खुलासा करते हुए मुठभेड़ के के दौरान आरोपी और उसके 7 साथियों को गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि मकान लेने के बहाने बदमाश डॉक्टर के घर आए और परिजनों को बंधक बनाकर डकैती डाली गई पुलिस ने ₹575000 नगद जेवरात मोबाइल लैपटॉप गाड़ी हत्यार बदमाशों से बरामद किए हैं जबकि एक बदमाश फरार है किराए के मकान में रहकर बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे विपिन पुत्र विजेंद्र सचिन चौहान पुत्र लाखन सिंह गणेश पुत्र हरपाल लाखन यादव पुत्र प्रीतम सिंह मनीष शर्मा पुत्र मुकेश शर्मा अरुण पाल पुत्र पप्पू लाल विशाल पुत्र हीरालाल निवासी गण केके नगर बाई पुर थाना सिकंदरा आगरा फरार आरोपी ओम पुत्र राधे सिकरवार केके नगर सिकंदरा आगरा घटना का खुलासा करने पर अपर महा निर्देशक आगरा जॉन आगरा द्वारा पुलिस टीम को ₹50000 इनाम देने की घोषणा की