आगरा सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं

मालपुरा पुलिस ने पकड़े चोर
आगरा सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का फायदा उठाकर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं
थाना मलपुरा पुलिस इस समय चोरों पर कहर बनकर टूट रही है वह आए दिन और लगातार चोरों को अन्य अन्य अपराधों में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है ऐसा ही एक मामला आज 29 मार्च 2021 को सामने आया है थाना मलपुरा पुलिस को 28 तारीख की रात को सूचना प्राप्त हुई ग्वालियर की ओर से एक ट्रक एमपी 07 जी ए 6610 सोयाबीन लेकर आगरा की ओर आ रहा है तभी मलपुरा नहर चौराहे पर मंदिर के पास अज्ञात युवक ट्रक पर चढ़ गए और उन्होंने ट्रक से करीब 4 बोरे सोयाबीन के कट्टे गायब कर दिए सीओ अछनेरा महेश कुमार के नेतृत्व में थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर ही चार अभियुक्त नरेंद्र पुत्र दीवान सिंह नगला हगा बरारा रूपेंद्र सोलंकी पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी सहारा रविंद्र सिंह पुत्र बने सिंह निवासी सहारा को गिरफ्तार कर लिया पुलिस अब उन पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की तैयारी की जा रही है पूरे मामले पर एसओ मलपुरा अरुण कुमार बलयान का कहना है कि थाना मलपुरा पुलिस को जब सूचना प्राप्त हुई तो वह थाना पुलिस के साथ बरारा कट के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार अभियुक्त कुछ प्लास्टिक क्व कट्टे ले जाते हुए दिखे थाना पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की और उन पर शक हुआ तो पुलिस ने उन्हें दबोच लिया और पूछताछ में चोरी की बात का खुलासा हुआ है पुलिस अब इन चोरों पर मुकदमा दर्ज करके जेल भेज रही है

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R