आवलखेड़ा में पत्रकारों ने मनाया पत्रकारिता दिवस
तलवार से भी पहनी होती है कलम की धार
आवलखेड़ा में पत्रकारों ने मनाया पत्रकारिता दिवस
लंकेश धाम पर गोष्ठी का आयोजन
अपने कर्तव्य से पीछे हट ता जा रहा है पत्रकार आबलखेड़ा नारद मुनि जयंती एवं विश्व हिंदी पत्रकारिता दिवस पर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्म स्थली आवलखेड़ा स्थित लंकेश धाम पर पत्रकार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विचार विमर्श करते हुए पत्रकारों ने कहा कि तलवार से भी पैनी धार कलम में होती है लेकिन कलमकार उसका प्रयोग अच्छी तरह से करना जानता हो आज का समय ऐसा आ गया है कि देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों कि अब बाढ़ आ गई है सोशल मीडिया ने जिस कदर पत्रकारों की इज्जत पर धब्बा लगाया है उससे समाज में पत्रकारों की छवि धूमिल होती दिखाई देती है आए दिन पत्रकारों की कहानी समाज में आती रहती है परंतु सच्चा कलमकार अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटता होना अपना चाहिए सच्चाई छापने के लिए अनेकों कठिनाइयों का सामना पत्रकारों को करना पड़ता है यहां तक कि अनेकों पत्रकारों की जान भी चली गई है आज के समय में भी पत्रकारों को केवल इस्तेमाल किया जाता है चाहे वह राजनीति हो या सरकारी विभाग इस्तेमाल करने के समय आप को पुकारा जाता है लेकिन काम निकलने के बाद पत्रकारों की कोई सुनने वाला नहीं पत्रकार एक ऐसी दूरी है जो समाज को आईना दिखाने का काम करता है लेकिन समय के आधार पर उसके ऊपर भी अंकुश लगाया जा रहा है स्वतंत्र कहे जाने वाला पत्रकार अब बंधन में बंध चुका है लोगों ने पत्रकारिता को पैसा बना लिया है इसीलिए समाज की नजरें भी चौथे स्तंभ से अलग होती जा रही हैं एक समय था के एक कलमकार की बात को हर कोई सुनने को तैयार होता था लेकिन आज का समय ऐसा है कि कोई सुनने के लिए तैयार ही नहीं होता हर गली हर मोहल्ले में पत्रकारों की लाइन लगी हुई है इसी का नतीजा है कि आज की दुनिया में पत्रकारों को गलत नजर से देखा जाता है इस गोष्ठी में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर बच्चों सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाता है और दिखाता रहेगा इस मौके पर गुड्डू चौहान भूपेंद्र भारद्वाज मौत राजीव कुलश्रेष्ठ अनीता राजपूत बोबी कुशवाह विष्णु बघेल छोटा हाथी आदि लोग उपस्थित रहे