एसओजी प्रभारी सहित पूरी टीम निलंबित अपराधियों से वसूलते थे महीने दारी मोटी रकम

एसओजी प्रभारी सहित पूरी टीम निलंबित अपराधियों से मिलकर करते थे उगाही
फिरोजाबाद अपराधियों से साठ-गाँठ रखने तथा शराब व सट्टा माफ़िया को संरक्षण देने के एवज़ में प्रति माह अवैध वसूली करने के आरोपी एसओजी टीम प्रभारी सहित लगभग आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को किया निलंबित*

*पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्रारंभिक जाँच व निलंबन की कार्यवाही*
– – – – – – – – – – – – – – – – –
सट्टा माफ़िया, शराब माफ़िया एवं गाँजा-चरस-हेरोइन सप्लाई करने वाले अपराधियों एवं माफियाओं से साठ गाँठ रखने और उन्हें संरक्षण देने के एवज़ में प्रति माह अवैध वसूली करने के कई आरोपों के प्रथम दृष्टया सत्य परिलक्षित होने के दृष्टिगत *तत्कालीन एसओजी प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, तथा एसओजी टीम के सदस्यों नदीम खान, राहुल यादव, रविन्द्र कुमार एवं भगत सिंह* के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। प्रारंभिक जाँच / विभागीय कार्यवाही राजपत्रित अधिकारी सीओ टूण्डला द्वारा 7 दिवस के भीतर सम्पन्न की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने अपने तेज तर्रार रवैया अख्तियार अपनाते हुए चेतावनी दी है कि कोई भी आरोपी पुलिस कर्मी जाँच में ख़लल न डाल सके, साक्षियों को ना धमका सके, किसी भी साक्ष्य को नष्ट ना कर सके, इस के लिए *आरोपी पुलिस कर्मियों नदीम खान, राहुल यादव, भगत सिंह व रविन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।*

चूँकि तत्कालीन एसओजी एवं सर्विलांस प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह फ़िरोज़ाबाद में समयावधि पूर्ण कर स्थानांतरण पर जनपद आगरा जा चुके हैं, इसलिए उपरोक्त कार्यवाही की सूचना *आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल एसएसपी आगरा को प्रेषित की जा रही है।*

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R