उन्नाव के विकासखंड नवाबगंज के ग्रामपंचायत सलेमपुर में प्राथमिक विद्यालय की बाउड्री का उद्घाटन

उन्नाव ब्यूरो भारत टी.वी न्यूज

उन्नाव के विकासखंड नवाबगंज के ग्रामपंचायत सलेमपुर में प्राथमिक विद्यालय की बाउड्री का ब्लाक अध्यक्ष अरुण सिहं ने किया उध्दाटन…..

ग्रामपंचायत निधि द्वारा निर्मित बाउंड्री का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह ने किया।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के इस माहौल को और बेहतर करने के लिए प्रत्येक विद्यालय का रखरखाव जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी हसनगंज से सहयोग प्राप्त कर और अच्छा माहौल दिया जाएगा उन्होंने कहा नवाबगंज विकासखंड के जितने भी बच्चो ने जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में विकासखंड का नाम रोशन किया है उन सबका और उनके अध्यापकों का सम्मान विकासखंड मुख्यालय पर किया जाएगा।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह, एडीओ पंचायत योगेश शंकर बाजपेई,जेईएमआई लक्ष्मी चंद्र,शैलेन्द्र त्रिपाठी,प्रधान सजीवन सिंह,प्रधान संतोष,प्रधान अभ्यन्द्र सिंह,प्रधान नरेंद्र,बीडीसी राजकुमार पांडेय, समाजसेवी राजेश शुक्ला,समाजसेवी दिनेश सिंह सहित गणमान्य मौजूद रहे।
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ब्लॉक प्रमुख अरुण सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
उन्नाव ब्यूरो भारत टी.वी न्यूज

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R