आगरा बिग ब्रेकिंग आगरा-यशवंत हॉस्पिटल के डॉ सुरेंद्र भागोर और हिंदूवादी नेता अमित चौधरी विवादों के घेरे में

आगरा बिग ब्रेकिंग

आगरा-यशवंत हॉस्पिटल के डॉ सुरेंद्र भागोर और हिंदूवादी नेता अमित चौधरी विवादों के घेरे में

केदार नगर निवासी नवीन ने लगाया काम करवाने के बाद डॉ भागोर पर 85 हजार रुपये न देने का आरोप

रुपये मांगने पर डॉ भागोर के नजदीकी हिंदूवादी नेता अमित चौधरी पर लगाया मारपीट करने और एक्टिव और मोबाइल छीन कर लें जाने का संगीन आरोप

पीड़ित के अनुसार डॉ भागोर के यशवंत हॉस्पिटल में नवम्बर 2019 में किचन बनाने के 85 हजार रूपये थे बाकी

कई बार मांगने पर भी डॉ ने नही किया था भुगतान

पीड़ित नवीन ने लगाया आरोप 31 मई दोपहर को केदार नगर में डॉ भागोर के नजदीकी अमित चौधरी ने की जमकर मारपीट और गाली गलौच

ब्लू रंग के एक्टिवा और वीवो कम्पनी के मोबाइल छीन के ले जाने का लगाया आरोप

पूर्व में भी कई विवादित मामलो में चर्चित रहे है डॉ भागोर और अमित चौधरी

पीड़ित नवीन ने थाना शाहगंज में दी तहरीर

थाना इंचार्ज ने कही मामले की जांच करने की बात

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R