हत्या के बाद प्रेमी बोरे में बंद कर ले जा रहा था प्रेमिका के पति फेकने
हत्या के बाद प्रेमी बोरे में बंद कर ले जा रहा था प्रेमिका के पति फेकने
आगरा पत्नी ने प्रेमी ओर उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की गला घोट कर हत्या कर दी ,,,,,शव को प्रेमी बोरे में बंद कर तालाब में फेंकने जा रहा था इसी दौरान दबोच लिया गया,,,,मामला थाना सदर इलाके का है,,
आरोपी मानसिंह,,निवासी तुण्ड पूरा देवरी रोड थाना सदर
घटना स्थल ,,,नगला जस्सा ग्वालियर रोड थाना सदर
मानसिंह शव की बोरे में बंद कर तालाब में फेकने जा रहा था,,रास्ते मे एक व्यक्ति से टकरा गया ,,शव का चेहरा ओर हाथ बाहर आ गया था शव लेकर भागते समय पकड़ लिया गया,,10 से 15 दिन पहले ही पत्नी सुषमा तुण्ड पूरा देवरी रोड से अपने निजी मकान से किराए पर रहने जस्सा का नगला गई थी,,,कई बार पहले भी मानसिंह के साथ भाग चुकी हैं। ,तीन मासूम बच्चो की माँ