पति की धिर्घायू के लिए वट सावित्री पूजा

पति की धिर्घायू के लिए वट सावित्री पूजा

आगरा ताज नगरी में सुबह से ही महिलाएं शृंगार कर हाथों में पूजा का थाल लिए हुए वटवृक्ष के नीचे पूजा अर्चना करने में लगी हुई है
सुहागिनो ने अपने अखंड सौभाग्य के लिये व्रत रख कर पूजा अर्चना की
विध विधान से कथा के माध्यम से
वट वृक्ष के नीचे बेठ्कर कथा के माध्यम से बताया हिन्दु धर्म वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है आज ही के दिन जेष्ठ क्रष्ण अमावस्या के दिन अखंड सौभाग्य के लिये वट वृक्ष बरगद के नीचे बेठकर ही सावित्री ने अपने पति सत्यवान को दोबारा जीवित कर लिया था हिंदू पंचांग के अनुसार वट सावित्री व्रत का महत्त्व बताया हर साल जेष्ठ मास की अमावस्या को रखा जाता है सुहागिनी महिलाएं वट वृक्ष की पूजा कर अपने पतियों की दीर्घायु की कामना करती हैं

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R