आगरा :- विधुत विभाग की बड़ी लापरबाही, संविदा कर्मचारियों को लगा करेंट
आगरा ब्रेकिंग
विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने, विधुत ओपरेटर की गलती से सविंदा कर्मचारी को लगा विधुत करेंट,सविंदाकर्मचारी की झुलसा हालात गंभीर,सूचना मिलने पर परिवारीजनों ओर ग्रामीणों विधुत ओपरेटर को किया अधमरा,मारपीट से विधुत कर्मचारी विजलीघर छोड़ कर भागे,मोके पर पहुची थाना इरादत नगर पुलिस ने ओपरेटर को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा,बिना सेफ्टी पहनावे के चलती विधुत लाइन पर काम करते है विधुत कर्मचारी,अधिकारियों को नही इस बात का स्नाज्ञान ,थाना इरादत नगर क्षेत्र के कस्बा विजलीघर का मामला ।
ब्यूरो रिपोर्ट भारत Tv अरुण शर्मा