जीजा की जगह साला कर रहा था पुलिस में नौकरी

जीजा की जगह साला कर रहा था पुलिस में नौकरी

दिनांक 17.06.2021 को सूचना प्राप्त हुयी कि थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्रान्तर्गत कार्यरत पीआरवी 0281 पर आरक्षी अनिल कुमार के स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति डियूटी कर रहा है, इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा एवं थाना प्रभारी ठाकुरद्वारा के द्वारा मौके पर जाकर जांच की गयी, ज्ञात हुआ कि आरक्षी अनिल कुमार पुत्र सुखपाल निवासी दाहौड थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर जो वर्ष 2011 बैच का आरक्षी है। आरक्षी अनिल के स्थान पर उनका साला सुनील पुत्र राजपाल निवासी कन्धारी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा डियूटी करने की बात संज्ञान में आयी। आरक्षी अनिल कुमार उपरोक्त को थाना ठाकुरद्वारा पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी, तो आरक्षी अनिल कुमार द्वारा स्वीकार किया कि उसकी जगह उसका साला सुनील पुत्र राजपाल निवासी कन्धारी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर का डियूटी कर रहा था। प्रकरण के सम्बंध में थाना ठाकुरद्वारा पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R