आगरा से बड़ी खबर श्री पारस अस्पताल को DM प्रभु एन सिंह ने फिर बरसाई कृपा
आगरा से बड़ी खबर
श्री पारस अस्पताल को DM प्रभु एन सिंह ने फिर बरसाई कृपा
मौत की मॉकड्रिल चलाने वाले संचालक डॉ अरिंजय जैन को पूरी तरह क्लीन चिट
जांच रिपोर्ट में 16 लोगों की मौत स्वीकार की गई, लेकिन अस्पताल संचालक को दी गयी क्लीन चिट
पीड़ित के बयानों का रिपोर्ट में कहीं ज़िक्र नहीं, अरिंजय जैन के बयान के आधार पर बना दी एकतरफा रिपोर्ट
ज़िलाधिकारी आगरा ने तो जांच रिपोर्ट से पहले ही दे दिए थे क्लीनचिट देने के संकेत
पूरी रिपोर्ट में वीडियो वायरल करने पर रहा ज़ोर, लेकिन ADM को दिए गए बयानों का कहीं नहीं है ज़िक्र
आगरा के जनप्रतिनिधियों ने जांच रिपोर्ट पर उठाए सवाल, मुख्यमंन्त्री से मिल पूरे मामले को अवगत कराने को कहा