आवलखेड़ा में राम जानकी मंदिर की स्थापना

आवलखेड़ा में राम जानकी मंदिर की स्थापना

कोरोना महामारी को दूर करने के लिए किया हवन पूजन

दो बार निकल चुकी है श्री राम बारात

17 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

2 की हो चुकी है मौत

आगरा परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य की पावन जन्मस्थली आवलखेड़ा स्थित प्राचीन शिव मंदिर बालेश्वर महादेव पर राम जानकी परिवार की स्थापना की गई गांव की परिक्रमा देने के बाद मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई वही कोरोना महामारी को दूर करने की प्रार्थना को लेकर हवन पूजन यज्ञ किया गया और प्रार्थना की गई कि इस महामारी को भगवान जल्द से जल्द खत्म कर दें हवन पूजन के बाद गंगा दशहरा पर भंडारा किया गया प्रसाद पाकर भक्तगण प्रसन्न हुए आपको बता दें कि आवल खेड़ा में भारत संगम सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा प्रथम बार श्री राम बरात का आयोजन किया गया था आयोजन को लेकर प्रशासन ने आयोजकों सहित 17 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया था जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है दूसरी बार भी राम बरात का आयोजन किया गया लॉकडाउन के कारण अब राम बरात का आयोजन नहीं हो पा रहा है भारत संगम सेवा संस्थान के अध्यक्ष भूपेंद्र भारद्वाज द्वारा राम जानकी मंदिर निर्माण के लिए संकल्प लिया था पिछले वर्ष दीपावली के दिन मूर्ति की स्थापना की गई थी लेकिन मंदिर निर्माण नहीं हो पाया सर्व समाज के माध्यम से मंदिर का निर्माण कराया गया और गंगा दशहरा के दिन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा विधि विधान से की गई हवन मैं दी गई आहुतिओं से वातावरण शुद्ध किया गया पूर्व ग्राम प्रधान भावना चौहान और उनके पति बंटी चौहान द्वारा यजमान की भूमिका निभाई गई मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह चौहान मुकेश चौहान संजय शर्मा पीतांबर वर्मा श्री कृष्ण दिवाकर राम शर्मा जयंती प्रमोद शर्मा रामू चौहान योगेश डॉ राजकुमार श्यामू शर्मा अश्विनी मिश्रा रविंद्र ठाकरे आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R