*युवक की बर्बर पिटाई की शिकायत पर दरोगा बर्खास्त*

*युवक की बर्बर पिटाई की शिकायत पर दरोगा बर्खास्त*
– मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर की शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की त्वरित कार्रवाई
पंचायत जागरण संवाद/फ़ोटो सहित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों से निर्दोषों की पिटाई के अनेक मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व गोसाईंगंज क्षेत्र के साठवारा निवासी विजय पाल सिंह के बेटे अंश प्रताप सिंह को थाना सुशांत गोल्फ सिटी के उपनिरीक्षक संजय एवं सहयोगी पुलिसकर्मियों ने वाहन चेकिंग के दौरान हेलमेट न होने पर चालान करने के बजाय बहुत बुरी तरह मारा-पीटा था। इसके बाद भी उक्त पुलिसकर्मियों को दया नहीं आई। उन्होंने पशुओं की भांति निजी वाहन में पीड़ित को थाने ले गए। पीड़ित के पिता ने इस घटना की सूचना सांसद कौशल किशोर को दी। इस पर उन्होंने तत्काल संज्ञान लेकर उक्त प्रकरण की खुद छानबीन की और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। शिकायत पर मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल मामले का संज्ञान लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी को आदेश देकर उक्त दरोगा संजय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करवाया।
आपको बता दें कि सांसद कौशल किशोर लगातार जमीन से जुड़े हुए मुद्दों पर आम आदमी की समस्याओं को मुखरता से सरकार के सामने रखते रहे हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व लॉकडाउन के समय भी उन्होंने आक्सीजन एवं दवाइयों की किल्लत को लेकर वीडियो संदेश के जरिए अपनी बात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से सरकार के सामने रखा था। इसी क्रम में उन्होंने यह कदम उठाया।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R