आगरा बिग ब्रेकिंग :- विकासखंड फतेहपुर सीकरी में फूटा 10 लाख के भ्रष्टाचार का लेटर बंम।

आगरा बिग ब्रेकिंग :-

विकासखंड फतेहपुर सीकरी में फूटा 10 लाख के भ्रष्टाचार का लेटर बंम।

फतेहपुर सीकरी की ए एन एम ओ का प्रशासक टीटी गुप्ता व चिकित्सा प्रभारी मुकेश चौधरी पर 10 लाख रुपए हड़पने का आरोप ।

प्रधान और एएनएम के जॉइंट खाते में प्रतिवर्ष आते हैं 10 हजार अंटाइट फंड व 15 हजार सास बहू सम्मेलन के ।

लॉकडाउन के चलते नहीं हुआ कोई विकास लेकिन पैसे हुए हजम ।

25 दिसंबर को हुआ था प्रधानों का कार्यकाल समाप्त नियुक्त हुए थे प्रशासक ।

फतेहपुर सीकरी विकासखंड में प्रशासक के पद पर नियुक्त हुए थे एडीओ पंचायत टीसी गुप्ता ।

अंटाइट फंड से सिर्फ किया जा सकता है अकाउंट पे भुगतान लेकिन निकाले गए कैश में ।

एएनएम का आरोप जबरदस्ती दबाव में लेकर करवाएं सिग्नेचर ।

फतेहपुर सीकरी की समस्त एएनएम ने मिलकर मुख्य विकास अधिकारी आगरा से की गबन की लिखित शिकायत ।

चिकित्सा प्रभारी मुकेश चौधरी व प्रशासक टीसी गुप्ता की मिलीभगत से हुई खातों से पैसे की निकासी ।

अंटाइट फंड से नहीं हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोई कार्य ।

एएनएम की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बैठाई जांच ।

उप जिलाधिकारी किरावली विनोद जोशी व खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार को किया जांच अधिकारी नियुक्त ,

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R