एत्मादपुर…इनर रिंग रोड टोल प्लाजा रहनकला पर दर्दनाक सड़क हादसा
रहन कला पर सड़क हादसे में 4 की मौत 2 घायल
आगरा. एत्मादपुर…इनर रिंग रोड टोल प्लाजा रहनकला पर दर्दनाक सड़क हादसा
स्कार्पियो डिवाइडर से टकराकर पलटी,चार की मौत,दो घायल
एत्मादपुर । इनर रिंग रोड टोल प्लाजा के पास रहनकला यमुना के पुल के उपर देर रात को तेज रफ्तार में स्कार्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें चार युवक की मोके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल गाड़ी में फसे सवारियों को बाहर निकला जिनमें चार की मौत हो गई। दो लोग घायल हो गए। कार टोल से आगरा की ओर जा रही थी।