आगरा:-MY WALL MY AGRA कार्यक्रम के तहत बनाया जाएगा आगरा शहर को सुंदर

MY WALL MY AGRA कार्यक्रम के तहत शहर को और सुन्दर बनाया जायेगा
     जिलाधिकारी श्री गौरव दयाल ने आज कलेक्ट्रेट सभागार मंे प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संगठनों तथा वाईस आफ स्कूल एसोसिएशन  आगरा के सम्मिलित सहयोग से **MY WALL MY AGRA ” कार्यक्रम के तहत शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों की दीवारों की माइनर रिपेयरिंग की जायेगी, जिससे पेटिंग की जा सके। 11 दिसम्बर 2017 को 500 स्कूली बच्चों द्वारा पेटिंग किया जायेगा।  कलाकारों व स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की पेेटिंग किया जायेगा, जिससे शहर को और सुन्दर बनाया जा सके। इस कार्यक्रम में 1500 स्कूली बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में शहर वासियों से भी सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम ’’रंग-तरंग’’ है। प्रथम चरण में फतेहाबाद रोड, माल रोड तथा एम0जी0 मार्ग पर इस कार्यक्रम के तहत पेटिंग किया जायेगा। कार्यक्रम सफल होने पर शहर के अन्य प्रमुख स्थलों की  दीवारो पर भी पेटिंग शुरु किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आवश्यक सामाग्री के लिए स्वंय सेवी संगठन ’सेवा’ सहयोग कर रही है व अन्य स्वयं सेवी संगठन भी सहयोग करेंगे। इस कार्यक्रम को कोआर्डिनेट अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय व पंचम करेंगे।
     जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मा0 सांसद व विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R