आगरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई द्वारा छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया
आगरा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में एनएसयूआई द्वारा छात्रों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया जैसा कि आपको पता है पिछले दो साल से कोरोना महामारी विश्व व हमारे भारत देश में फैली हुई है इसलिए कॉलेजों में कक्षाएं व पढ़ाई नहीं हो पाई इसी के चलते ही पिछले साल वाह इस साल भी छात्रों को प्रोन्नत किया गया महोदय जब छात्रों को प्रोन्नत ही किया गया है और क्लास ही नहीं लगी तो छात्रों से बेवजह शुल्क क्यों वसूला गया यह बहुत बड़ा भ्रष्टाचार है कॉलेज वाले मनमानी छात्रों से शुल्क वसूला है जिसमें गरीब परिवार के भी छात्र है इसलिए छात्र हित व महामारी को ध्यान में रखते हुए छात्रों की फीस वापस किया जाए
महोदय दो दिन में कमेटी बनाकर इस पर मंथन किया जाए और जल्द से जल्द छात्रों की फीस वापस कि जाए अन्यथा एनएसयूआई प्रदेश व देश में बहुत बड़ा आंदोलन करेगी
मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश सचिव नितिन प्रताप छात्र नेता विकास कुमार निमेष अनिल सूर्यवंशी रजत भारती सचिन मादुक अमर योगेश प्रदीप अमित तोमर आदि मौजूद रहे