आगरा ब्रेकिंग: रौहता जखौदा नहर बाईपास रोड के किनारे गड्ढे में मिले दो शव
आगरा ब्रेकिंग:
रौहता जखौदा नहर बाईपास रोड के किनारे गड्ढे में मिले दो शव
मामा और भांजे नगला रेवती थाना मलपुरा क्षेत्र के निवासी है मृतक
स्कूटी पर सवार मामा भांजे जा रहे थे शादी में
बिजली के करंट से दोनों मामा भांजे की मृत्यु होने की जतायी जारही आशंका
सूचना पर पहुंची थाना मलपुरा पुलिस शवको भेजा पोस्टमार्टम ग्रह
मृतक के परिजनों को दी सूचना घटनास्थल पर पहुंचे परिवारीजन
थानाध्यक्ष मलपुरा ने शांति व्यवस्था को रखी कायम
थाना मलपुरा के ककुआं चौकी क्षेत्र जखौदा गांव के पास का मामला