आगरा ब्रेकिंग *सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैण्ट*

आगरा ब्रेकिंग

*सराहनीय कार्य थाना जीआरपी आगरा कैण्ट*

अपर पुलिस अधीक्षक / प्रभारी पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा मो0 मुश्ताक द्वारा ट्रेनों में चोरी, जहरखुरानी,लूट की
घटनाओं की रोकथाम व वांछित/इनामियाँ अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा/इटावा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी आगरा कैंट के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन आगरा कैंट सकुर्लेटिग एरिया में लगे एटीएम एसबीआई के सामने से 03 अभियुक्तों को 62 बोतल अवैध अग्रेजी शराब (हरियाणा मार्का) ROYAL STAG PREMIER WHISKY के गिरफ्तार किया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*

1-जुबैर आलम पुत्र कमरुजमा नि0 खेला भीडा भोगडावर थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार। उम्र 22 वर्ष
2- अब्दुल रजाक पुत्र कमरूजमा नि0 खेला भीडा भोगडावर थाना ठाकुरगंज जिला किशनगंज बिहार। उम्र 32 वर्ष
3- मो० कामरान पुत्र अब्दुल मनान नि0 रामनगर थाना मनीगाछी लहरा जिला दरभंगा बिहार उर्म 28 वर्ष

*पंजीकृत अभियोग*
1-मु0अ0स0 112/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम जुबैर आलम
2- मु0अ0स0 113/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम अब्दुल रजाक
3- मु0अ0स0 114/2021 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम जुबैर आलम मौ0कामरान

*आपराधिक इतिहास*
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रहा है।
*बरामदगी -*     
1- 62 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का ROYAL STAG PREMIER WHISKY

*अपराध का तरीकाः-*

हिरयाणा से शराब लाकर बिहार ,विजयवाडा आदि स्थानों पर ट्रेन से ले जाकर बेचना।

*पुलिस टीमः-*

1-उ0नि0 सुनील कुमरा थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
है0का0 3161 अरबिन्द कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
है0का0 126 साजिद सिदधकी , थाना जीआरपी आगरा कैन्ट
है0का0 319 दिनेश कुमार थाना जीआरपी आगरा कैन्ट

Leave a Reply

TDRTSDNDNDFH DFYYRBY Y EDDR D ER R