रसूलाबाद उन्नाव:- बिजली की बढती दरो से जनता मे मचा हडकम्प.
बिजली की बढती दरो से जनता मे मचा हडकम्प….
रसूलाबाद उन्नाव-प्रदेश भर में बिलजी के दामों में हुई बढ़ोत्तरी को लेकर जनता परेशान जिले मुख्यालय मे योगी सरकार से नाराज जनता ने योगी,मोदी मुर्दाबाद के लगाये जम कर नारे। आज उन्नाव जनपद मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी के सुधीर कुमार रावत पूर्व मंत्री अन्ना महाराज अनवार अहमद ने पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक हजारों समर्थकों के साथ पैदल चल नारे बाजी करते हुए जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया गया ज्ञात हो कि नगर निकाय चुनाव के ठीक बाद बिजली के दाम ग्रामीण छेत्रों में दोगुने कर दिए गए थे जिसको लेकर आज पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन समाजवादी पार्टी ने किया इस मौके पर पूर्व मंत्री सुधीर कुमार रावत,पूर्व विधायक उदयराज यादव,पूर्व प्रत्याशी लोकसभा अरुण शंकर शुक्ला,जिला उपाध्यक्ष सीके त्रिपाठी,जिला महासचिव राजेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य समाज सेवी शुजाउर रहमान सफवी,अल्पसंख्यक सभा जिला अध्यक्ष मो. इस्माइल,जिला सचिव फैसल रहमान,जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड सैफ खान,शरीफ खान,जिला सचिव यूथ ब्रिगेड मोहित सिंह,नईमुद्दीन अंसारी चेयरमैंन रसूलाबाद,दिलशाद बेग,फ़ारून खान आदि समस्त ग्राम सभाओ के परेशान उपभोगक्ता मौजूद रहे!
उन्नाव ब्यूरो भारत टी.वी न्यूज