आगरा खड़े ट्रक में कार टकराई चार घायल
आगरा खड़े ट्रक में कार टकराई चार घायल
तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नही ले रहा
थाना एत्माउद्दौला के क्षेत्र की घटना हाथरस की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार,
टेड़ी बघिया ईंट मंडी के पास की घटना कार में चालक सहित चार लोग सवार थे
वहाँ खड़े ट्रक में घुसी कार बताया जा रहा है कि कार काफी तेज रफ्तार से थी
ट्रक में टकराने से ट्रक की भी दिशा चेंज हुई कार के उड़े परखच्चे
बताया जा रहा है कार में सवार लोग नशे में थे धुत्त वहां मौजूद लोगों ने आनन फानन में कार सवार लोगों को बाहर निकाला
कार सवार लोगों की आई गंभीर चोटें चारों लोग बेहोसी हालत व नाजुक बताई जा रही है
सूचना पर पहुँची पुलिस जुटी कार्यवाही मे