अहमदाबाद:- नरेन्द्र मोदी ने चुन-चुन कर गिनाए कांग्रेस नेताओ के आपत्तिजनक बयान
गुजरात चुनाव:PM मोदी ने चुन-चुन कर गिनाए CONG नेताओं के आपत्तिजनक बयान
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के आपत्तिजनक बयान के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस पार्टी पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बेहद तीखा हमला किया। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के करीब दर्जनभर नेताओं के नाम के साथ उनकी गालियां गिनाईं। अहमदाबाद की एक रैली में पीएम ने कहा, ‘कांग्रेस मुझे गालियां देते नहीं थकती, लेकिन मैं चुप रहता हूं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस के किसी नेता ने कोई पहली बार मेरे लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। उनकी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके परिवार के सदस्य पहले भी ऐसा कहते रहे हैं।क्योंकि मैं गरीब पैदा हुआ, क्योंकि मैं गुजराती हूं, क्या यही वजह है कि वे मुझसे नफरत करते हैं। गुजरात में शनिवार को पहले चरण के लिए मतदान होना है। दूसरे चरण के लिए प्रचार कर रहे पीएम फिलहाल कांग्रेस को इस मुद्दे पर बख्शने के मूड में नहीं हैं।
मोदी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा उनपर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियां गिनवाते हुए कहा कि गरीब परिवार में पैदा हुआ एक गुजराती इन्हें परेशान कर रहा है। पीएम ने कहा, ‘आनंद शर्मा ने क्या कहा था, पीएम मोदी मानसिक रूप से बीमार हैं। एक कांग्रेस नेता ने मुझसे जुड़ा ऐसा आपत्तिजनक ट्वीट शेयर किया था, जो मैं दोहरा भी नहीं सकता। दिग्विजय सिंह ने मेरे बारे में क्या ट्वीट किया था?’
मोदी ने कहा, ‘राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी ने मुझे जहर की खेती करने वाला बताया। दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मोदी सरकार राक्षस राज की तरह है और मोदी रावण हैं। जय राम रमेश ने कहा मोदी तो भस्मासुर है। मनमोहन सिंह सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे मनीष तिवारी ने मेरी तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से की। उत्तर प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी ने कहा था कि मोदी हिटलर, मुसोलनी और गद्दाफी की लिस्ट में हैं। कांग्रेस ने मुझे दिन-रात गालियां दी हैं। मैं चुप रहा क्योंकि मेरी प्राथमिकता काम है।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी भाषा का प्रयोग किया, इसकी वजह सिर्फ इतनी है कि लोगों ने मुझपर भरोसा जताया है