लूट के चक्कर मे चली गयी महिला की जान
लूट के चक्कर मे चली गयी महिला की जान
एस एस पी आगरा मुनिराज जी पहुंचे मौके पर
अछनेरा । थाना क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद हैं आये दिन चोर किसी न किसी घटना को अंजाम देते जा रहे हैं । लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक चोरों से दूर हैं।
दरअसल मामला अछनेरा के न्यू दक्षिणी बाईपास के कीठम का है जहां शमशाबाद से एक महिला अपने भाई के साथ मायके जा रही थी । महिला ने महंगे आभूषण भी पहन रखे थे । अचानक से कीठम के पास चोरों ने चलती बाइक पर हमला कर दिया । चोरों ने महिला के जेवरों को लूटने के प्रयास में महिला को चलती बाइक से नीचे गिरा दिया जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी । वहीं बताया जा रहा है मौत के बाद चोर वहां से रफूचक्कर हो गए एवं महिला को घायल देख मौके पर तमाम भीड़ इकठ्ठा हो गयी और महिला को आगरा रेनबो हॉस्पिटल में भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया । वहीं ग्राम कीठम के ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस घटना के 2 घण्टे बाद काफी लेट पहुची ।
वहीं मौके पर पुलिस कप्तान मुनिराज जी भी पहुंच गए। एवं घटना का जायजा लिया । एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि युवकों को कुछ ग्रामीणों द्वारा देखा गया है । पुलिस उनकी तलाश में है । दबिश देने की तैयारी में है वहीं घटना के खुलासे के लिए सीओ अछनेरा के नेतृत्व में टीम घटित कर जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा ।