समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे पूर्व सपा नेता वर्त्तमान में भाजपा नेता नितिन गुप्ता के घर सीबीआइ ने छापा डाला
सीबीआई का छापा आगरा। समाजवादी पार्टी की सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री रहे पूर्व सपा नेता वर्त्तमान में भाजपा नेता नितिन गुप्ता के घर सीबीआइ ने छापा डाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीबीआइ की एंटी करप्शन विंग ने विजय नगर स्थित लखनऊ में रिवर फ्रंट घोटाले में छापा मारा। नेता के आवास का गेट बंद है और सीबीआइ की टीम सुबह पूछताछ कर रही है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में सुमार गोमती रिवर फ्रंट एक महत्वपूर्ण योजना में हुए घोटाले में सीबीआइ ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। उसके बाद उप्र के कई जिलों के साथ साथ पश्चिम बंगाल और राजिस्थान में सीबीआइ ने छापामारी कारवाही की है ।
अनुपमा ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म में हैं पार्टनर
भाजपा नेता की अनुपमा ट्रेडिंग कंपनी है। वह पूर्व में सपा सरकार में रसूखदार पद पर थे। इस फर्म ने रिवर फ्रंट में पत्थर लगवाने का काम किया था। घोटाले में शामिल होने की आशंका पर सीबीआइ ने उनके घर में छापा मारा है। अधिकारी अभी अधिकारिक रूप इस मामले में कोई जानकारी नहीं दे रहे है।