आगरा बाह ब्रेकिंग,,, अनियंत्रित होकर शिफ्ट कार गिरी सड़क किनारे गहरे गड्ढे में,
आगरा बाह ब्रेकिंग,,,
अनियंत्रित होकर शिफ्ट कार गिरी सड़क किनारे गहरे गड्ढे में,
बाह की तरफ से सिरसागंज जाते समय खादं चौराहे के आगे मई गांव के पास स्विफ्ट डिजायर गाड़ी गहरे गड्ढे में गिरी
गाड़ी नंबर up 83 Am 3807
वापस घर जाते समय हुआ हादसा, कार स्वामी हुआ गंभीर घायल
घायल व्यक्ति का नाम .कन्हैया लाल पिता का नाम .दिवारी लाल
निवासी सिरसागंज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों एवं pwd कर्मचारियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी चालक को बाहर निकाला
मौके पर पहुंचे परिजन घायल व्यक्ति को अपने साथ ले गए सिरसागंज
पुलिस ने घायल को तत्काल इलाज के लिए सिरसागंज अस्पताल में कराया भर्ती
बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत बटेश्वर के पास भारती बाबा आश्रम के पास का मामला।